Monday, November 25, 2013

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कसम खा रखी है कि वो किसी भी मोर्चे पर एक-दूसरे को अकेले शर्मिंदा नहीं होने देंगे


कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कसम खा रखी है कि वो किसी भी मोर्चे पर एक-दूसरे को अकेले शर्मिंदा नहीं होने देंगे

तभी तो कांग्रेस जब बीजेपी से 2002 को लेकर जवाब मांगती है तो बीजेपी वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ स्टाइल में पूछते हैं, पहले ये बताओ 84 के बाद तुमने धर्मनिरपेक्ष पार्टी के तौर पर कब क्वॉलिफाई किया?

बीजेपी-तुम्हारे प्रधानमंत्री कोयला घोटाले में शामिल हैं।
कांग्रेस-और बंगारू लक्ष्मण क्या माता के जागरण के लिए पैसे ले रहे थे।

बीजेपी-तुम्हारे नेता बच्चे पैदा कर भूल जाते हैं।
कांग्रेस-मगर तुम्हारे बुज़ुर्ग मंत्रियों की तरह पीठ पीछे वार तो नहीं करते।

बीजेपी-तुम्हारे ढीले रवैए की वजह से 26-11 हुआ।
कांग्रेस-और तुम्हारे विदेश मंत्री की चुस्ती की वजह से इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान पहुंचा।

बीजेपी-खेमका।
कांग्रेस-वंजारा।

बीजेपी-गांधी परिवार।
कांग्रेस-संघ परिवार।

बीजेपी-म्याऊँ म्याऊँ।
कांग्रेस- हाऊ हाऊ।

बीजेपी-छुर्र।
कांग्रेस-फुर्र।

दोनोँ गेम खेल रहे हैं
हम मूर्ख बन रहे है

साभार 'सूरज'

0 comments: